एक्सप्रेस वे पर किसानों ने गाड़ा तंबू- बोले नहीं आए DM तो एक्सप्रेस...

इस दौरान पुलिस ने जब किसानों को हटाने का प्रयास किया तो वह सड़क पर ही लेट गए।;

Update: 2024-12-30 09:55 GMT

आगरा। अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एक्सप्रेस वे पर टेंट गाड़ दिया है। वार्ता करने पहुंचे अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि 3:00 बजे तक जिला अधिकारी यहां पर नहीं आते हैं तो एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से जाम कर दिया जाएगा।

अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज सोमवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मजबूती से टेंट गाड़ दिया है।

धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत करने के लिए पहुंचे अधिकारियों को तंबू में बैठे किसानों ने दो टूक अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अपराह्न 3:00 बजे तक अगर जिलाधिकारी हमारे बीच नहीं आते हैं तो एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से बाधित करते हुए गाड़ियों का चक्का जाम हो जाएगा।

किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा है कि अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस दौरान पुलिस ने जब किसानों को हटाने का प्रयास किया तो वह सड़क पर ही लेट गए।Full View

Tags:    

Similar News