चेहरा छिपाकर महाकुंभ पहुंची केजीएफ एक्ट्रेस ने संगम में लगाई डुबकी
एक्ट्रेस ने इस दौरान सेल्फी भी ली और नाव में सवार होकर गंगा की सैर का मजा भी लिया।;
प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 में चेहरा छुपा कर पहुंची साउथ मूवी केजीएफ की एक्ट्रेस ने संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य दिया।
बुधवार को साउथ इंडियन फिल्म केजीएफ की एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने महाकुंभ- 2025 में पहुंचने के बाद संगम तट पर त्रिवेणी में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य दिया। मास्क से चेहरा छुपा कर अपने पिता के साथ पहुंची एक्ट्रेस ने इस दौरान सेल्फी भी ली और नाव में सवार होकर गंगा की सैर का मजा भी लिया।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर संगम स्नान के फोटो एवं वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ऐसा लगता है जैसे प्रयागराज ने मुझे आवाज देकर बुलाया है, क्योंकि मेरा शुरू में प्रयागराज आने का कोई विचार नहीं था। अचानक प्लान बना और संगम में डुबकी लगाने आ गई।
उन्होंने कहा है कि मैं काम में व्यस्त थी, फिर एक का एक चीजें सामान्य होती गई, जिसके चलते मैंने फ्लाइट की टिकट बुक की और ठहरने के लिए स्थान भी निर्धारित कर लिया। एक बैग पैक किया और पिता के साथ महाकुंभ में आ गई।