कोट ने कराया बड़ा बवाल - जमकर हुई लात घूसों की बरसात- सीसीटीवी...

फिलहाल पुलिस मामले को लेकर वायरल हो रही सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।;

Update: 2025-02-05 12:12 GMT

हापुड़। छोटी सी बात में बड़ा रूप अख्तियार करते हुए दो पक्षों के बीच संघर्ष करा दिया। कोट पहनने को लेकर शुरू हुई कहासुनी के मारपीट में तब्दील हो जाने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के सामने आते हुए जमकर लात घूंसे बरसाए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया।

शहर के मोहल्ला चाहकमाल में मंगलवार की देर रात हुई संघर्ष की वारदात में दो पक्षों के बीच कोट पहनने को लेकर बहस शुरू हो गई। जिसने धीरे-धीरे उग्र रूप अख्तियार करते हुए दो पक्षों के बीच संघर्ष करा दिया।

इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर लात घूंसे बरसाए, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि पुलिस विवाद की गहनता के साथ जांच कर रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर वायरल हो रही सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News