सड़क हादसे में परिवार तबाह- दंपति के साथ बेटे की मौत- बहू गंभीर
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 25 वर्षीय बहु पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया है।;
बिजनौर। इसी महीने की 3 फरवरी को हुई शादी के बाद नई नवेली दुल्हन और माता-पिता के साथ श्याम बाबा के दर्शन के लिए खाटू धाम जा रहे युवक की गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में माता-पिता के साथ इकलौते बेटे की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल नई नवेली दुल्हन को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में शोक व्याप्त हो गया है।
जनपद बिजनौर के गंगाधरपुर सिपाहियोंवाला का रहने वाला 28 वर्षीय ललित जिसकी इसी महीने की 3 फरवरी को शादी हुई थी, वह नोएडा की प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अपने पिता महिपाल सिंह चौहान और माता गीता देवी तथा बहू पूजा के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए राजस्थान जा रहा था।
सोमवार को दिल्ली- जयपुर हाईवे पर धनबाद रेस्ट एरिया से पहले भांडारेंज के पास उनकी कार अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 50 वर्षीय महिपाल सिंह, 48 वर्षीय उनकी पत्नी गीता देवी और 28 वर्षीय बेटे ललित की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 25 वर्षीय बहु पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ललित कार चला रहा था और उसकी पत्नी पूजा बराबर में आगे की सीट पर बैठी हुई थी, जबकि माता-पिता पीछे बैठे हुए थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसा होने के बाद क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी के एयर बैग भी फट गए। जैसे ही घटना की जानकारी गांव में पहुंची, वैसे ही लोगों में शोक व्याप्त हो गया।