पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाले फैजान ने अब 21 बार दी तिरंगे को सलामी....

वीडियो वायरल होने पर 17 मई को इस घटना को लेकर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था।

Update: 2024-10-22 12:26 GMT

भोपाल। अदालत के आदेशों के मुताबिक पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाले आरोपी फैजान ने आज थाने पहुंचकर तिरंगे को 21 बार सलामी दी और उसने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

मंगलवार को पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाकर सुर्खियों में आए आरोपी फैजल उर्फ फैजान ने आज भोपाल में मिसरोद थाने में पहुंचकर वहां पर लहरा रहे तिरंगे को 21 बार सलामी दी। इसके अलावा फैजान ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

दरअसल मिसरोद में रहकर पंचर की दुकान चलाने वाले 40 वर्षीय फैजल उर्फ फैजान ने पिछले दिनों पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सुर्खियां बटोरी थी।

पुलिस ने इस मामले का वीडियो वायरल होने पर 17 मई को इस घटना को लेकर मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था।

यह मामला जब हाईकोर्ट पहुंचा और वहां पर फैजल की नारेबाजी की वीडियो भी कोर्ट में पेश की गई तो न्यायमूर्ति डीके पालीवाल की एकल पीठ ने आरोपी को ₹50000 के मुचलके पर सशर्त जमानत देते हुए आदेश दिया था कि आरोपी को महीने के पहले एवं चौथे मंगलवार को सेवर 10:00 से लेकर 12:00 के बीच थाने पहुंचकर वहां लहरा रहे तिरंगे को 21 बार सलामी देने के साथ भारत माता की जय भी बोलना होगा।

आज मंगलवार को कोर्ट की शर्त का पालन करते हुए मिसरोद थाने पहुंचे फैजान ने 21 बार तिरंगे को सलामी दी और भारत माता की जय का नारा भी बुलंद किया।Full View

Tags:    

Similar News