कपड़ा फैक्ट्री में धमाका-लगी भीषण आग-एक की मौत-4 घायल
फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने और उसमें फंसे कर्मचारियों को बाहर निकालने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
मुंबई। कपड़ा बनाने की फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग और धमाके की चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई है। जबकि चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। मौके पर जुटी पुलिस और दमकल विभाग की टीम राहत एवं बचाव कार्य जारी रखते हुए फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने और उसमें फंसे कर्मचारियों को बाहर निकालने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
शनिवार की सवेरे महाराष्ट्र के बोइसर स्थित जखारिया फैब्रिक लिमिटेड में तेज धमाका हो गया। धमाके के तुरंत बाद कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग को देखकर वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान आग की चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि कई अन्य कर्मचारी आग में झुलसकर घायल हो गए। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से तुरंत ही मामले की जानकारी पालघर पुलिस और फायर विभाग को दी गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायरकर्मियों के अलावा पालघर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए। फायरकर्मियों ने आग के भीतर झुलसे व्यक्तियों को बाहर निकाला। जिनमें से एक कर्मचारी की मौत हो चुकी थी। घायल हुए कर्मचारियों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया है। फायरकर्मी आग पर पानी डालकर उस पर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। पुलिस और फायर कर्मी फैक्ट्री में राहत और बचाव कार्य करते हुए भीतर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगे हुए हैं।