लीकेज के बाद धमाका- गैस सिलेंडर ब्लास्ट में दीवारे खिड़कियां टूटी
मकान में रह रहे सभी छह लोग झुलस गए और अपनी जान बचाने के लिए वह बाहर की तरफ भागे।;
सूरत। सोसायटी के घर में गैस सिलेंडर में हुए लीकेज के बाद जोरदार ब्लास्ट होने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं। सभी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
मंगलवार को सूरत के पुणागाम इलाके में स्थित राधा कृष्णा सोसाइटी में किराए का मकान लेकर रह रहे राजस्थान निवासी पप्पू गजेंद्र भदोरिया के कमरे में बीती रात गैस सिलेंडर में हुए लीकेज के बाद आज सवेरे के समय किसी चिंगारी से सिलेंडर से आग लग गई। जिससे जोरदार ब्लास्ट हुआ और घर की दीवारों तथा खिड़कियां टूट गई।
कमरे में लगी आग की चपेट में आकर मकान में रह रहे सभी छह लोग झुलस गए और अपनी जान बचाने के लिए वह बाहर की तरफ भागे।
धमाका होते ही मौके की तरफ दौड़े आसपास के लोगों ने सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन लोगों को गंभीर हालत होने की वजह से एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।