बयानों से भड़की BJP बोली-PM के अच्छे कामों को खराब कर रही कंगना

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि कंगना रनौत के बयानों का असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों पर पड सकता है।

Update: 2024-09-26 06:26 GMT

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से खुद को सुर्खियों में लाने के लिए दिए जा रहे बयानों का अब बीजेपी के भीतर ही विरोध शुरू हो गया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि कंगना रनौत के बयानों का असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों पर पड सकता है।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाया है कि पार्टी सांसद कंगना रनौत की तरफ से सिख समुदाय को लेकर दिए जा रहे बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों पर बुरा असर डाल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयानों का असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कामों पर पड सकता है।

उन्होंने कहा है कि एक पंजाबी होने की हैसियत से मैं यह बात कहना चाहता हूं कि पंजाब के किसानों और सिख समुदाय के खिलाफ कंगना रनौत की ओर से बार-बार दिए जा रहे निराधार एवं बेतुके के बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के लिए किए गए अच्छे कामों पर बुरा असर डाल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि एक सांसद के गैर जिम्मेदाराना बयानों के चश्मे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों और पंजाब के साथ उनके रिश्तों को नहीं देखा जाना चाहिए।

Full View

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी सांसद कंगना रनौत की ओर से रद्द किए जा चुके तीन कृषि कानून को लेकर दिए गए बयानों से भारतीय जनता पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया था। पार्टी की ओर से लगी लताड के बाद बैकफुट पर आते हुए कंगना रनौत ने भी अपना बयान वापस लेते हुए इस बाबत वीडियो भी जारी किया था।

Tags:    

Similar News