रेत से भरे डंपर के नीचे दबने से बुजुर्ग दंपति की मौत

रेत से भरे अनियंत्रित डंपर के पलटने पर उसके नीचे दब जाने के चलते घर के बाहर खड़े बुजुर्ग आदिवासी दंपति की मौत हो गई।

Update: 2022-08-31 11:08 GMT

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में आज सुबह रेत से भरे अनियंत्रित डंपर के पलटने पर उसके नीचे दब जाने के चलते घर के बाहर खड़े बुजुर्ग आदिवासी दंपति की मौत हो गई।

बड़वाह अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विनोद दीक्षित ने बताया कि घटना के चलते ओखला निवासी चमारिया (60) और उनकी पत्नी साबड़ी बाई (55) की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि दंपति बड़वाह से 25 किलोमीटर दूर ओखला स्थित सड़क किनारे अपने घर के सामने हाथ-मुंह धो रहे थे, इसी दौरान तेज गति से आ रहे रेत से भरे डंपर के असंतुलित होकर उन पर पलट जाने से दोनों दब गये। मशीन की सहायता से डंपर को सीधा कर दोनों को निकाला गया। साबड़ी बाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि चमारिया ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News