मस्जिदों को रंग गुलाल से बचाने की कवायद- तिरपाल से ढकी गई मस्जिदे

जुलूस मार्ग पर पुलिस की तैनाती की व्यवस्था की गई है।;

Update: 2025-03-13 10:12 GMT

शाहजहांपुर। रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर मस्जिदों को रंग एवं गुलाल से बचाकर रखने की कवायद शुरू कर दी गई है। कई जनपदों में मस्जिदों को रंग एवं गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढक दिया गया है।

रंगों का त्योहार होली एवं रमजान महीने की जुम्मे की नमाज इस मर्तबा एक ही दिन पड रही है। ऐसे हालातो में कई जनपदों में जुम्मे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है। संवेदनशील मामले को देखते हुए मस्जिदों के आसपास जहां बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है, वही मस्जिदों को भी रंग एवं गुलाल से बढ़ाने की कवायत शुरू कर दी गई है।

वाराणसी में लाट साहब का जुलूस निकलने की वजह से शहर की 67 मस्जिदों को तिरपाल एवं पन्नी से पूरी तरह ढक दिया गया है। जुलूस मार्ग पर पुलिस की तैनाती की व्यवस्था की गई है।Full View

Tags:    

Similar News