टेस्टिंग और पुलिस की सख्ती का असर-कोरोना में गिरावट

कोविड-19 के मरीजों की संख्या में निरंतर भारी गिरावट आ रही है।

Update: 2021-05-20 07:58 GMT

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण की तेजी के साथ आगे बढ़ रही दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के लिए शासन द्वारा लगाए गए आंशिक लॉकडाउन और इस दौरान पुलिस द्वारा बरती जा रही सख्ती और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ाई कई टेस्टिंग के बेहतर परिणाम दिखाई देने लगे हैं। जिसके चलते कोविड-19 के मरीजों की संख्या में निरंतर भारी गिरावट आ रही है।

देशभर के साथ उत्तर प्रदेश और जनपद सहारनपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद शहरी और कस्बाई इलाकों के अलावा गांव देहात में तेजी के साथ फैलती कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए लगाया गया आंशिक लॉकडाउन और इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों की आवाजाही पर लगाम लगाने के लिए बरती जा रही सख्ती और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों की जांच के लिए कराई जा रहे टेस्ट की संख्या में इजाफा किए जाने के बेहतर परिणाम दिखाई देने लगे हैं। जिसके चलते दिन पर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है और कुछ दिनों पहले तक कोरोना मरीजों से फुल दिखाई देने वाले अस्पतालों में मरीजों व उनके तीमारदारों की भीड़ काफी कम हो गई है।

कल रात मिली रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में 674 लोगो ने कोरोना से जंग जीती है। पिछले दस दिनो में कोरोना के मामलो में भारी गिरावट आयी है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल की जिला मलेरिया व कोविड अधिकारी डा० शिवांका गौड़ ने आज बताया कि 9 मई को जिले में कोविड रोगियों की संख्या 7703 थी जो 19 मई तक 2897 तक रह गई । लोगों ने इलाज, मास्क व कोविड नियमों का पालन करके कोविड को परास्त करने में सफलता पायी है।

आज गुरूवार को सिर्फ 287 नये मामले मिले है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा० सुनील वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक बुधवार को 46 केन्द्रों पर 6636 लोगो को कोविड का टीका लगाया गया।

Tags:    

Similar News