राष्ट्रगान के दौरान पतलून में राष्ट्रपति का निकला शू शू-कर्मियों पर गाज
कार्यक्रम में जिस समय राष्ट्रगान हो रहा था तो दक्षिण सूडान के 71 वर्षीय राष्ट्रपति की पतलून अचानक से गीली हो गई।;
नई दिल्ली। रोड कमिश्निंग कार्यक्रम में जिस समय राष्ट्रगान हो रहा था तो दक्षिण सूडान के 71 वर्षीय राष्ट्रपति की पतलून अचानक से गीली हो गई। इस मामले का वीडियो वायरल करने के मामले में छह कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वाकीर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में राष्ट्रपति साल्वाकीर एक रोड कमिश्निंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जिस समय राष्ट्रगान हो रहा था और 71 वर्षीय राष्ट्रपति खड़े हुए थे, उसी दौरान उनकी पतलून पर एक काला धब्बा अचानक से फैलने लगा। राष्ट्रपति की पेंट पर पैदा हुआ यह ध्धब्बा बाद में धीरे-धीरे बड़ा होता गया। हालांकि यह वीडियो टेलीविजन पर कभी प्रसारित नहीं हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है। दिसंबर महीने का होना बताए जा रहे इस वीडियो को वायरल करने के आरोप में 6 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया है। साउथ सूडान यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष पैट्रिक ओयेटने कहा है कि सरकारी दक्षिण सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पाेरेशन के साथ काम करने वाले पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया है कि उन्हें इस बात की जानकारी होने का संदेह है कि राष्ट्रपति के पेशाब करने का वीडियो कैसे सामने आया है। हालांकि दक्षिण सूडान के सूचना मंत्री माइकल मवयूई और राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा के प्रवक्ता ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया है।