डीएसपी की कोरोना से मौत
एक पुलिस उपाधीक्षक की यहां एक निजी अस्पताल में कोरोना से संक्रमित होने के कारण मौत हो गयी;
विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशापत्तनम में रविवार को एक पुलिस उपाधीक्षक की यहां एक निजी अस्पताल में कोरोना से संक्रमित होने के कारण मौत हो गयी।
मृतक डीएसपी जे पापा राव वर्तमान में विजीनगरम के सेंट्रल क्राइम स्टेशन में तैनात थे। वह 1991 में दारोगा के पद पर बहाल हुआ था। वह यहां माधवधारा बुद्धा कॉलोनी के निवासी थे।
उन्होंने कंचनपालम पुलिस स्टेशन में सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में और शहर के विभिन्न हिस्सों में तथा विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के एक आव्रजन अधिकारी के रूप में सेवा की थी। डीएसपी जे पापा राव ने बाद में शहर के महिला थाने के एएसपी के रूप में काम किया था।
पुलिस के आला अधिकारियों ने उनकी मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
वार्ता