रसगुल्लों को देखकर टपकी लार ने करा दिए कई जख्मी- खूब चले लाठी डंडे

बृहस्पतिवार की देर शाम मददूखेड़ा मजरा देवगांव में रहने वाले मंगल वर्मा के यहां धूमधाम के साथ पहुंची थी।

Update: 2023-05-19 09:20 GMT

उन्नाव। बारात में आए बरातियों ने भरपेट रसगुल्ले देने की मांग को लेकर बवाल खड़ा कर दिया। मांगे जाने पर केवल एक रसगुल्ला दिए जाने के बाद लड़का और लड़की पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों की चपेट में आकर घायल हुए लड़की पक्ष के तीन तथा लड़का पक्ष के एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य लोग मौके से निकलकर भागने में कामयाब रहे हैं। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालनगर गैर आहतमाली गांव में रहने वाले बाबू दीवान के बेटे रंजीत वर्मा की बारात बृहस्पतिवार की देर शाम मददूखेड़ा मजरा देवगांव में रहने वाले मंगल वर्मा के यहां धूमधाम के साथ पहुंची थी।


लड़की पक्ष की ओर से बारातियों के स्वागत के लिए नाश्ते का आयोजन किया गया था। इस दौरान बारातियों को रसगुल्ले दे रहे व्यक्ति ने एक बाराती को एक रसगुल्ला दे दिया। इसी बात को लेकर बवाल खड़ा हो गया। बाराती पेट भर रसगुल्ला खिलाने की जिद करने लगे, जिसके बाद लड़का और लड़की पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। खेत में बनाए गए जनवासे में लगे लोहे के कटीले तारों में भगदड़ मचने पर कई लोग उलझ गए।


विवाद की सूचना पर दौडी पुलिस को देखते ही लाठी-डंडे चला रहे दोनों पक्षों के लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने घायल हुए लड़की पक्ष के करण, मुसई और उसकी पत्नी गुड़िया तथा लड़का पक्ष के सुरेंद्र को घायल हुई हालत में सीएचसी में भर्ती कराया है। घायल हुए सुरेंद्र ने लड़की पक्ष के करण एवं रामरतन आदि के खिलाफ चाकू से हमला करने की तहरीर देकर पुलिस को बताया है कि गांव में पहुंची बारात को स्वागत सत्कार के बाद नाश्ता दिया जा रहा था। जिसमें 1 बाराती ने दोबारा से रसगुल्ला मांग लिया। बस इसी बात को लेकर लड़की पक्ष ने बवाल खड़ा कर दिया। पुलिस का कहना है कि मारपीट के इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News