शिवगंगा एक्सप्रेस पर DRI का छापा- नकदी के साथ विदेशी सोना बरामद

पंजाब के सोना तस्कर से 3 किलो सोने के अलावा ज्वेलरी तथा ₹100000 की नगदी भी पकड़ी गई है।

Update: 2024-07-08 10:06 GMT

वाराणसी। तस्करी करके लायें गए विदेशी सोने को राजस्व खुफिया निदेशालय ने छापा मार कार्यवाही करते हुए शिव गंगा एक्सप्रेस के भीतर से बरामद किया है। पंजाब के सोना तस्कर से 3 किलो सोने के अलावा ज्वेलरी तथा ₹100000 की नगदी भी पकड़ी गई है।

सोमवार को राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई की टीम ने एक सूचना के आधार पर शिवगंगा एक्सप्रेस पर छापामार कार्यवाही करते हुए विदेशी सोने की बड़ी खेप बरामद की है।

शिव गंगा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे पंजाब के सोना तस्कर के कब्जे से राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा 3 किलो विदेशी सोने के अलावा ज्वेलरी एवं ₹100000 से अधिक की नगदी बरामद की गई है।


आरोपी से बरामद किए गए विदेशी सोने की बाजारु कीमत तकरीबन एक करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक की होना बताई गई है। पूछताछ करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। स्पेशल अदालत में पेश किए गए तस्करी के आरोपी को कोर्ट द्वारा जेल भेज दिया गया है। अब राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम जेल भेजे गए सोना तस्कर के नेटवर्क को खंगालने में जुटा हुआ है।

Tags:    

Similar News