नक्शा पास नहीं होने पर वक्फ बोर्ड की दर्जनभर दुकानें सील- पुलिस बल....

दुकान स्वामियों द्वारा नक्शा नहीं दिखाई जाने पर पुलिस की ओर से यह कार्यवाही की गई है।

Update: 2024-09-14 09:32 GMT

बिजनौर। नक्शा पास कराए बगैर वक्फ बोर्ड की ओर से बनवाई गई दर्जन भर दुकानों को पुलिस और प्रशासन की टीम ने सील करते हुए नोटिस भी चस्पा कर दिया है। दुकानों के बाहर भारी संख्या में पुलिस को तैनात करते हुए मौके पर चौकसी बरतने को कहा है ।

शनिवार को पुलिस और प्रशासन की ओर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत शहर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पास स्थित कचहरी वाली मस्जिद की दर्जनभर दुकानों को सील करते हुए प्रशासन द्वारा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

दुकानों को सील करने को लेकर प्रशासन का कहना है कि दुकान स्वामियों ने विनियमित क्षेत्र द्वारा पास किया गया नक्शा नहीं दिखाई जाने पर नोटिस जारी किया था। दुकान स्वामियों द्वारा नक्शा नहीं दिखाई जाने पर पुलिस की ओर से यह कार्यवाही की गई है।

उधर दुकानदारों का कहना है कि सभी दुकान कचहरी वाली मस्जिद की है जो वक्फ बोर्ड के अधीन है। उन्होंने कहा है कि वर्ष 1986 में जिस समय दुकान बनवाई गई थी उस वक्त नक्शे पास नहीं किए जाते थे। दुकानदारों का कहना है कि नोटिस का जवाब देने के बाद भी प्रशासन ने उनकी गैर मौजूदगी में दुकानें सील करने की कार्यवाही की है।Full View

Tags:    

Similar News