कुत्ते को मोर पंख बांसुरी से सजाया- जम्मू की महिला ने लिखाई FIR

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें कुत्ते बिल्ली को मोर पंख एवं बांसुरी के साथ दिखाया गया है।

Update: 2023-09-17 09:26 GMT

वृंदावन। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हुए उसके ऊपर लाईक, कमेंट एवं शेयर पाने की चाहत में लोग उल्टी सीधी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते एवं बिल्ली का श्रृंगार करते हुए उनके सिर पर मोर पंख लगाए और मुंह के पास बांसुरी बजती हुई दिखाई तो इससे आहत हुई महिला जम्मू से 700 किलोमीटर का सफर तय करके वृंदावन पहुंची और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

दरअसल सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें कुत्ते बिल्ली को मोर पंख एवं बांसुरी के साथ दिखाया गया है। इसी तरह एक कुत्ते को जब मोर पंख एवं बांसुरी से सजाकर कुत्ते के मालिक ने हैप्पी जन्माष्टमी लिखा तो वीडियों वायरल होते ही जम्मू में रहने वाली महिला की भावनाएं इस कदर आहत हुई कि वह 700 किलोमीटर का सफर तय करते हुए मथुरा के वृंदावन में पहुंची और सीता नाम की इस महिला ने भगवान बांके बिहारी के दरबार में पहुंचकर गुहार लगाई कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। महिला ने त्रिकुटा नगर पुलिस स्टेशन में इस बाबत शिकायत भी दर्ज कराई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति द्वारा अपने पालतू कुत्ते का श्रृंगार करते हुए उसके सिर पर मोर पंख लगाया गया है और मुंह के पास बांसुरी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के भजन चल रहे हैं। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी जन्माष्टमी। बांके बिहारी के दरबार में पहुंची महिला सीता ने कहा है कि ऐसे वीडियो पोस्ट करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे। इतना ही नहीं ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जानी चाहिए। धर्माचार्य एवं भागवत प्रवक्ता रसिया बाबा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई इस वीडियो को देखकर महिला बहुत आक्रोशित है और उन्होंने कहा है कि दुर्भाग्य है उन लोगों का जिन्होंने ऐसे वीडियो बनाए हैं। इससे अच्छा होता वह स्वयं कुत्ता बन जाते तो उनका जीवन सुधर जाता। ऐसा करके उन्होंने सनातन धर्म को आघात पहुंचाया है। आखिर ऐसे वीडियो बनाकर लोग क्या साबित करना चाहते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News