मेडिकल कॉलेज की छत से गिरी डॉक्टर की मौत- दो चिकित्सक हिरासत में
दीक्षा के पिता के मुताबिक उनकी बेटी की मौत की परिस्थितियां पूरी तरह से संदिग्ध है।;
कानपुर। मेडिकल कॉलेज की छत से गिरी एमबीबीएस डॉक्टर की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। डॉक्टर के पिता के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की मौत को संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच की डिमांड की है। पुलिस ने इस संबंध में डॉक्टर के दो साथ ही चिकित्सकों को फिलहाल हिरासत में लिया है।
मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक कानपुर मेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर की पढ़ाई पूरी होने के बाद स्टूडेंट द्वारा बीती रात पार्टी रखी गई थी। कानपुर में स्वरूप नगर में किराए के मकान में रहने वाली 24 वर्षीया एमबीबीएस डॉक्टर दीक्षा तिवारी भी इस पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंची थी।
बुधवार की रात तकरीबन 12:00 बजे से लेकर 1:00 बजे के बीच जब अन्य डॉक्टर एग्जामिनेशन बिल्डिंग की पांचवी इमारत की छत पर मौजूद थे तो इसी दौरान दीक्षा तिवारी बात करते हुए छत पर एक स्थान पर बैठ गई थी। साथी डॉक्टरों के मुताबिक अचानक से छत टूट गई और दीक्षा तिवारी धडाम से नीचे आ गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा दीक्षा तिवारी के पिता प्रदीप तिवारी को घटना की जानकारी दी गई।
उधर मौके पर पहुंचे दीक्षा तिवारी के पिता का कहना है कि 25 जून को दीक्षा तिवारी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में जॉइनिंग लेनी थी। दीक्षा के पिता के मुताबिक उनकी बेटी की मौत की परिस्थितियां पूरी तरह से संदिग्ध है। इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए।
दीक्षा के चचेरे भाई गौरव का कहना है कि उसकी बहन की जो मौत की जो कहानी सुनाई गई है वह ठीक नहीं लग रही है, क्योंकि दीक्षा के दोस्त लोहे के जिस दरवाजे को टूटने की बात बता रहे हैं उसमें निशान तक नहीं है। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि छत पर पैर के घसीटने के निशान हैं मेरी बहन जो नीचे गिरी है वह पैरों में चप्पलों के साथ गिरी है। इसलिए मामला पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने फिलहाल दीक्षा की मौत के सिलसिले में दो साथी चिकित्सकों को हिरासत में लिया है।