DM SSP ने सुनी जन समस्याएं- साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

सभी मामलों की जांच निष्पक्षता के आधार पर समय अवधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से की जानी चाहिए।

Update: 2023-10-21 09:53 GMT

खतौली। शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने के लिए पहुंचे जिलाधिकारी मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने तहसील परिसर में विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसरों ने संपूर्ण समाधान दिवस में आए लोगों को साइबर अपराध के प्रति सचेत किया और इनसे बचने के उपाय भी बताएं।


शनिवार को खतौली तहसील परिसर में शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा की गई। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसरों ने समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश संबंधित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए।


डीएम और एसएसपी ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी सौंपी गई शिकायतों का मौके पर पहुंचकर शत प्रतिशत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सभी मामलों की जांच निष्पक्षता के आधार पर समय अवधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से की जानी चाहिए।


पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसर ने कहा कि महिला अपराध से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण किया जाना चाहिए। इस मौके पर डीएम और एसएसपी ने संपूर्ण दिवस समाधान दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा शिकायतें करने पहुंचे लोगों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में जागरूक किया और साइबर अपराध से बचने के उपाय विस्तार के साथ बताएं।

संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, क्षेत्राधिकारी खतौली, उप जिलाधिकारी खतौली के अलावा प्रशासन, पुलिस एवं राजस्व तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News