शादी में बजा डीजे और हुई आतिशबाजी तो उलेमाओं ने किया फरमान जारी

धूम-धड़ाके के साथ निकाह करने के लिए पहुंचे मुस्लिम युवक की बारात की घुड़चढ़ी के दौरान जब डीजे बज रहा था;

Update: 2022-11-19 11:51 GMT

गौतम बुद्ध नगर। धूम-धड़ाके के साथ निकाह करने के लिए पहुंचे मुस्लिम युवक की बारात की घुड़चढ़ी के दौरान जब डीजे बज रहा था और धड़ाधड़ आतिशबाजी हो रही थी तो मामले की जानकारी मिलते ही मुस्लिम समुदाय के उलेमा मौके पर पहुंच गए और डीजे को बंद कराते हुए पंचायत के माध्यम से यह फरमान जारी कर दिया किसी शादी में डीजे बजेगा तो उसके यहां होने वाले शादी समारोह अथवा जनाजे में कोई उलेमा शामिल नहीं होगा

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे ग्रेटर नोएडा के कस्बा दादरी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कस्बा दादरी के नई आबादी मोहल्ले में एक मुस्लिम युवक की शादी में घुड़चढ़ी के दौरान डीजे बजाया जा रहा था। तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे पर युवा डांस दिखाते हुए थिरक रहे थे।

इसी बीच घुडचढी पर डीजे बजाने के इस मामले की जानकारी मुस्लिम उलेमाओं को हो गई। जिसके चलते वह तुरत फुरत में मौके पर पहुंचे और कानफोडू आवाज में बज रहे डीजे को बंद करवा दिया। इसके बाद उलेमाओं की ओर से बाकायदा पंचायत बुलाई गई जिसमें मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों, युवाओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को इकट्ठा करते हुए फरमान जारी किया गया है कि शादी निकाह और किसी भी खुशी के मौके पर किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने यहां डीजे नहीं बजाया जाएगा। क्योंकि यह हमारे समुदाय के खिलाफ है और सरकार ने भी डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई हुई है। जिसका पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दौरान उलेमाओं ने साफ तौर पर कहा कि जो लोग आज के बाद नाफरमानी करते हुए अपने यहां शादी समारोह के दौरान डीजे बजवाने के साथ आतिशबाजी करेंगे उनके यहां नेता तो दूर जनाजे तक में कोई उलेमा शिरकत नहीं करेगा

Tags:    

Similar News