बार के भीतर डीजे संचालक को गोलियों से भूना- पांच युवक पी रहे थे शराब
कहासुनी होने पर मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत करा दिया।;
रांची। एक्सट्रीम बार के भीतर दारु पीने के लिए पहुंचे 5 युवकों की डीजे संचालक और दूसरे स्टाफ के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए किसी तरह मामले को शांत करा दिया। थोड़ी देर बाद वापस लौटे पांचो लड़कों ने डीजे संचालक के ऊपर गोलियां बरसा दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झारखंड के रांची के एक्सट्रीम बार में रविवार की रात पांच युवक दारु पीने के लिए पहुंचे थे। जिस समय यह युवक दारू पी रहे थे इसी दौरान डीजे संदीप उर्फ सैंडी तथा बार के दूसरे स्टाफ के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी होने पर मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत करा दिया। जिसके चलते सभी युवक बार के भीतर से चले गए।
बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद बार के भीतर शराब पी रहे पांचो युवक दोबारा से वापस लौटे और एक युवक ने डीजे संचालक संदीप के सीने पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए गोलियां बरसा दी। जिस समय मर्डर की यह वारदात हुई उस समय बार बंद हो चुका था और डीजे संदीप तथा अन्य कर्मचारी बार के भीतर से बाहर निकल रहे थे। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
जानकारी मिलने के बाद बार पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने डीजे संचालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही कर रही है।