देशवासियों को घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी की सौगात- नई...
यानी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को₹500 में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब ₹550 में दिया जाएगा।;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात देते हुए गैस सिलेंडर ₹50 महंगा कर दिया गया है। गैस सिलेंडर की नई कीमत आज आधी रात से लागू हो जाएंगी।
सोमवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देशवासियों को सरकार की ओर से दी गई बड़ी सौगात की जानकारी देते हुए बताया है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करते हुए₹50 प्रति गैस सिलेंडर बढ़ाए गए हैं।
उन्होंने बताया है कि राजधानी दिल्ली में अभी तक 803 रुपए में मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर सोमवार की आधी रात के बाद 853 रुपए में पब्लिक को खरीदना पड़ेगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि गैस सिलेंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी अछूता नहीं रखा गया है उन्हें भी गैस सिलेंडर पर बढ़ाएं गये ₹50 देने होंगे।
यानी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को₹500 में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब ₹550 में दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से अंतिम मर्तबा वर्ष 2024 की 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में₹100 की कटौती की गई थी, उस समय राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर 903 रुपए का मिल रहा था।