अनस अंसारी की धमकी पर धीरेंद्र शास्त्री का बरेली आने का ऐलान

धीरेंद्र शास्त्री ने धमकी देने वाले अनस अंसारी के बयान पर कहा कि हम बरेली जरूर आएंगे और वहीं से तुम्हारी ठठरी मारेंगे।;

Update: 2023-09-05 08:36 GMT
अनस अंसारी की धमकी पर धीरेंद्र शास्त्री का बरेली आने का ऐलान
  • whatsapp icon

बरेली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने इंस्टाग्राम पर धमकी देने वाले अनस अंसारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि हम बरेली जरूर आएंगे और वहीं से तुम्हारी ठठरी मारेंगे। यदि मेरी मौत तुम्हारे हाथ लिखी होगी तो यह मौत हमें सहज स्वीकार है।

दरअसल बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रिठौरा के खाता मोहल्ले के रहने वाले अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम आईडी पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी देते हुए लिखा है कि बाबा की मौत मंडरा रही है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए जब बरेली पुलिस, आईजी, एडीजी और डीजीपी को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। हालांकि जेल भेजे गए अनस को जमानत मिल गई है।


इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार करते हुए कहा है कि हम रात की न्यूज़ पढ़ रहे थे। कोई अनस अंसारी है उसने कहा कि बाबा को जान से मार देंगे। जैसे मारना उनके घर की खेती है।पीठाधीश्वर ने कहा है कि हम बरेली जरूर आएंगे और वहीं से तुम्हारी ठठरी मारेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने जारी वीडियो में कहा है कि यदि मेरी मौत तुम्हारे हाथ लिखी होगी तो हमें सहर्ष स्वीकार होगी क्योंकि जिंदा रखना और मारना तो परमात्मा का काम है।

हम तो सनातन के सेवक हैं लेकिन एक बात ध्यान रखना डियर। हम मर जाएंगे लेकिन सनातन की बात और हिंदू राष्ट्र की बात बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे। जब तक मरेंगे उसे समय तक घर-घर धीरेंद्र कृष्ण क्रांति लाकर रख देंगे। फिर हम देखते हैं तुम कितने धीरेंद्र कृष्ण को मिटाओगे।Full View

Tags:    

Similar News