विमानों में बम की धमकी की गिरी गाज- डीजीसीए प्रमुख को हटाया
एनआईए तथा आईबी को भी धमकियां मिलने की बाबत अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।
नई दिल्ली। देश में यात्रियों को ले जा रहे विमान में मिल रही बम होने की धमकियों के सिलसिले में कार्यवाही की गाज गिरने हुए केंद्र सरकार द्वारा डीजीसीए प्रमुख को पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब कोयला मंत्रालय में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
देश में यात्री विमानों को मिल रही बम से उड़ने की धमकियों के चलते अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस बाबत सिविल एविएशन मिनिस्ट्री एवं ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से समुचित जानकारी मांगी गई है।
गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ, एनआईए तथा आईबी को भी धमकियां मिलने की बाबत अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय में धमकियां मिलने की बाबत एक बड़ा कदम उठाते हुए डीजीसीए प्रमुख विक्रम देव दत्त को उनके पद से हटाते हुए अब उन्हें कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया है।