शीतला माता मंदिर में श्रद्धालु ने किया ऐसा काम- ले जाना पड़ा अस्पताल
अपनी जीभ काटकर माता को समर्पित की वैसे ही उसके मुंह से खून निकलता देख मंदिर परिसर में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई।;
कौशांबी। परिजनों के साथ गंगा स्नान करने के बाद शीतला माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु ने जैसे ही अपनी जीभ काटकर माता को समर्पित की वैसे ही उसके मुंह से खून निकलता देख मंदिर परिसर में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में श्रद्धालु को उठाकर नजदीक के अस्पताल में ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल श्रद्धालु की हालत ठीक बताई जा रही है।
शनिवार को कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर में आज सवेरे पूरब शरीरा गांव का 40 वर्षीय श्रद्धालु संपत अपनी पत्नी भानमती के साथ कड़ा धाम गंगा में स्नान करने के पश्चात शीतला माता के मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शन करने के लिए पहुंचा था। संपत ने अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन किए और पूजा पाठ की।
इसके बाद मंदिर की सीढ़ियों पर जाकर बैठे संपत ने अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ा दी। संपत की पत्नी ने उसके मुंह से खून निकलता हुआ देखकर वहां पर दहाड़े मार-मार कर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और तुरंत लहूलुहान संपत को स्थानीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने संपत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।