पुरोला में धारा 144 के खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन- केशवगिरी समेत कई..

सुबह से बाजारों में पसरे सन्नाटे को जगह जगह हो रहे प्रदर्शन के दौरान लग रहे नारों की आवाज तोड़ रही है।

Update: 2023-06-15 09:38 GMT

उत्तरकाशी। पुरोला में होने वाली महापंचायत पर बंदिश लगाने के लिए लागू की गई धारा 144 के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन कर नागरिकों द्वारा निषेधाज्ञा का विरोध किया जा रहा है। बाजारों में पसरे सन्नाटे के बीच जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन सन्नाटे की चुप्पी को तोड़ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि होटल, सब्जी की दुकान, दूध की डेरी और मेडिकल स्टोर तक बंद पड़े हुए हैं। इस बीच हिंदू संगठनों की ओर से आज रोकी गई महापंचायत आगामी 25 जून को आयोजित करने का ऐलान किया गया है।

बृहस्पतिवार को पुरोला में होने वाली हिंदुओं की महापंचायत को रोकने के लिए लगाई गई धारा 144 के विरोध में जिले के पंचायत क्षेत्र नौगांव, बड़कोट, डामटा और मोरी में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने से चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। निषेधाज्ञा के विरोध के मद्देनजर बंद किए गए बाजारों में हालात ऐसे हैं कि होटल, सब्जी की दुकान, दुग्ध डेयरी और मेडिकल स्टोरों पर भी ताले लगे हुए हैं।

सुबह से बाजारों में पसरे सन्नाटे को जगह जगह हो रहे प्रदर्शन के दौरान लग रहे नारों की आवाज तोड़ रही है। बड़कोट में पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी के बावजूद व्यापार मंडल और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग काफी संख्या में अलग-अलग वाहनों में सवार होकर पुरोला के लिए रवाना हुए हैं। लेकिन पुलिस ने राजगढ़ी में बैरियर लगाकर उन्हें रोक लिया है। पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में वाहनों में सवार लोग वहीं पर धरना देकर बैठ गए हैं। पुलिस प्रशासन भी सरकारी वाहनों के अलावा निजी वाहनों में सवार होकर पुरोला जाने वाले लोगों के ऊपर अपनी नजरें बनाए रखकर गुजर रहे वाहनों में सवार लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।Full View

जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शनों से यमुनोत्री धाम में जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। पुरोला जाने के प्रयास में केशवगिरी समेत कई व्यापारिक एवं हिंदूवादी संगठनों के लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इस बीच हिंदूवादी संगठनों के साथ व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने अब आगामी 25 जून को पुरोला में एक बार फिर से महापंचायत करने का ऐलान किया है।

Tags:    

Similar News