हाथ में झाड़ू एवं बाबा साहब की तस्वीर के साथ अतुल प्रधान का प्रदर्शन
प्रदेश सरकार सफाई कर्मियों के हितों को अनदेखा करते हुए उन्हें संविदा पर काम करने के लिए रख रही है।;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान अपने हाथ में झाड़ू और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का पोस्टर अपने साथ लेकर विधानसभा के बाहर पहुंचे। सदन के बाहर खड़े होकर अतुल प्रधान ने प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मियों की अनदेखी पर अपना विरोध दर्ज कराया।
शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान विधानसभा के बाहर हाथ में झाड़ू एवं बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे।
उन्होंने अपनी शर्ट पर सफाई कर्मचारी लिखवा रखा था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक ने कहा कि सफाई कर्मी भी हमारी तरह एक इंसान है और उन्हें भी समाज में सम्मान के साथ जीने का हक है। लेकिन प्रदेश सरकार सफाई कर्मियों के हितों को अनदेखा करते हुए उन्हें संविदा पर काम करने के लिए रख रही है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भी विधायक अतुल प्रधान ने सदन में सफाई कर्मियों की नियुक्तियों के मामले को पुरजोर तरीके से उठाया था।