2 मिनट की देरी पर डिलीवरी बॉय की जमकर ठुकाई- तोड़ डाली बाइक

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कार्यवाही में जुट गई है।;

Update: 2025-02-07 11:57 GMT

कानपुर। किरयाने का सामान लाने में हुई 2 मिनट की देरी से गुस्साए ग्राहक ने डिलीवरी बॉय की खबर लेते हुए उसकी लाठी डंडों से ठुकाई की और थप्पड़ रसीद करते हुए उसकी बाइक भी तोड़ डाली। बचाने आए साथियों के वाहन भी इस दौरान तोड़ डाले गए। डिलीवरी बॉय की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी में काम करने वाला जाजमऊ गौशाला निवासी तुषार कनौजिया बृहस्पतिवार की देर शाम ग्रॉसरी का सामान देने के लिए ग्राहक की ओर से दिए गए पते पर पहुंचा था।

ऐप के आधार पर जो लोकेशन दिखाई जा रही थी वह ग्राहक के घर के सामने सड़क के उस पर थी, डिलीवरी बॉय ने ग्राहक को फोन किया तो उसने कहा कि मैं यहां हूं और आकर सामान की डिलीवरी दे दो।

जैसे ही डिलीवरी बॉय मौके पर पहुंचा तो 2 मिनट की देरी होने की वजह से ग्राहक ने डिलीवरी बॉय को जाति सूचक शब्दों से सम्मानित करते हुए दनादन उसके गाल पर थप्पड़ रसीद कर दिए।

पिटाई का शिकार हुए तुषार कनौजिया ने जब फोन करके अपने साथियों को बुलाया तो ग्राहक ने अपने साथियों की मदद से उन्हें भी ठोका पीटा और उनकी बाइक की हेडलाइट तो डाली। इसके बाद हमलावरों ने कहा कि तुम आज के बाद डिलीवरी करना भूल जाओगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कार्यवाही में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News