फोन कॉल के बाद घर से निकले युवक का चाकुओं से गोदकर मर्डर
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच पड़ताल कर वहां से नमूने इकट्ठा किए हैं।;
सहारनपुर। फोन कॉल आने के बाद घर से निकले युवक का खाली पड़े प्लाट में शव मिलने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने थाने में युवक के मर्डर को लेकर तहरीर देते हुए हमलावरों की अरेस्टिंग की डिमांड की है।
जनपद सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के खाताखेड़ी इलाके के मोहल्ला मोहम्मद नगर कॉलोनी में रहने वाला 18 साल का आमिर बृहस्पतिवार की देर रात फोन पर आई कॉल को रिसीव करने के बाद घर से थोड़ी देर में आने की बात कह कर निकाला था।
काफी समय बाद तक भी जब वह घर नहीं लौटा तो युवक की मां ने जब उसे फोन किया तो युवक ने थोड़ी देर में आने की बात कह कर फोन काट दिया। इसके बाद वह रात घर रातभर घर नही पहुंचा जबकि उसकी मां लगातार उसे रात भर फोन मिलती रही।
शुक्रवार की सवेरे घर से तकरीबन 800 मीटर दूर खाली पड़े प्लाट में आमिर का शव मिलने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। आमिर के शव पर किसी धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान है।
मोहल्ले के लोगों द्वारा डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच पड़ताल कर वहां से नमूने इकट्ठा किए हैं।
परिजनों की ओर से युवक के मर्डर को लेकर दी गई तहरीर में हमलावरों का पता लगाकर उनकी अरेस्टिंग की डिमांड की गई है।