बकरियों के लिए पत्ते लेने जा रहे साइकिल सवार की जान लेकर गाड़ी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।;
बिजनौर। साइकिल पर सवार होकर घर में पाली गई बकरियों के लिए पत्ते लेने जा रहे 60 वर्षीय साइकिल सवार को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचल दिया। हादसा होते ही ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के दयाल वाला गांव का रहने वाला शीशराम साइकिल पर सवार होकर बकरियों के लिए पत्ते लेकर वापस लौट रहा था।
जिस समय शीशराम गांव देवदास वाला के पास स्थित नहर के निकट पहुंचा तो उसी समय सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रही ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे साइकिल से उछाल कर दूर जाकर गिरा शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर जमा हुए लोग एंबुलेंस की सहायता से शीशराम को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसा करने के बाद फरार हुए ड्राइवर और गाड़ी की तलाश में जुट गई है।