25 मई को दिल्ली रहेगी बंद बाजारों में नहीं खुलेंगी दुकान
चुनाव आयोग पुलिस और प्रशासन की मदद से लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने का सदप्रयास कर रहा है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत छठे चरण के मतदान के तहत आगामी 25 मई को राजधानी दिल्ली बंद रहेगी। इस दिन राजधानी के तकरीबन 700 बाजार बंद रखे जाएंगे। औद्योगिक इकाइयों में भी छुट्टी रहेगी।
बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग एवं पुलिस तथा प्रशासन की ओर से आगामी 25 मई को दिल्ली बंद रखने का निर्देश दिया गया है। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत होने वाले छठे चरण के चुनाव के तहत 25 मई को राजधानी दिल्ली के सभी 700 बाजार बंद रखे जाएंगे।
इस दिन औद्योगिक इकाइयों में भी छुट्टी रहेगी, जिससे इनमें काम करने वाले कर्मचारी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक योग्य जनप्रतिनिधि और देश में विकास करने वाली सरकार का चयन कर सके। 25 मई को सरकारी दफ्तर भी बंद रखे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग पुलिस और प्रशासन की मदद से लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने का सदप्रयास कर रहा है।