मल्टीप्लेक्स संगठनों का फैसला- इस राज्य में नहीं दिखाएंगे द केरल स्टोरी
पूरे राज्य में आज फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है।
नई दिल्ली। मल्टीप्लेक्स संगठनों की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत दा केरल स्टोरी फिल्म को लॉ एंड ऑर्डर के लिए खतरा मानते हुए तमिलनाडु में नहीं दिखाए जाने का फैसला लिया गया है। पूरे राज्य में आज फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है।
रविवार को तमिलनाडु में फिल्म द केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है। मल्टीप्लेक्स मालिकों ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और फिल्म की खराब प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए तमिलनाडु में फिल्म पर रोक लगाने का फैसला किया है।
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी 5 मई को रिलीज होने से पहले ही ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में घिर गई थी। ट्रेलर में दावा किया गया था कि केरल की 32000 लड़कियां लापता होने के बाद आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गई थी। फिल्म पर प्रतिबंध को लेकर तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कहा है कि रविवार से पूरे तमिलनाडु में द केरल स्टोरी की स्क्रीन नहीं की जाएगी, क्योंकि यह फिल्म राज्य के भीतर ला एंड आर्डर के लिए खतरा हो सकती है। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म को वैसे भी राज्य के लोगों से एकदम ठंडा रेस्पॉन्स मिल रहा है।