जूता चुराई में साली को नहीं मिली मुंह मांगी रकम तो वापस लौट गई बारात
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और दोनों पक्ष थाने पहुंच गए।;
बिजनौर। बीते दिनों जूता चुराई में 50 हजार रुपए नहीं मिलने पर हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब फिर से बिजनौर जिले में जूता चुराई में साली को 15 हजार रूपये नहीं मिलने पर बवाल हो गया। बवाल इतना बड़ा कि इस बार भी जूता चुराई की मनमानी रकम नहीं मिलने पर दूल्हे को बिना दुल्हन के बारात को वापस ले जाना पड़ा।
गौरतलब है कि आजकल विवाह समारोह में साली के जूता चुराई को लेकर विवाद की घटनाएं अक्सर सामने आने लगी है । बीते दिनों भी बिजनौर जिले के नजीबाबाद में देहरादून से बारात आई थी जिसमें जूता चुराई की रस्म के दौरान सालियों ने 51 हजार रूपये की मांग की थी, दूल्हे के इनकार करने पर मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था कि दूल्हे की बारात बिना दुल्हन के ही वापस देहरादून लौट गई थी।
इसी कड़ी में अब ताजा मामला बिजनौर जिले के नांगल कस्बे का है। बताया जाता है कि बिजनौर जिले के ही कस्बा नजीबाबाद के मोहल्ला हर्षवाड़ा से रिजवान की बारात बिजनौर जिले के ही कस्बे नांगल में आई थी। बारात आने पर लड़की वालों ने बारात का जबरदस्त स्वागत किया। जूता चुराई का जब समय आया तब दुल्हा रिजवान की सालियों ने जूता चुराई में 15 हजार रूपये की डिमांड रख दी। बताया जाता है कि आज रिजवान की साली की भी बारात उसकी बारात के साथ आई हुई थी, जिसमें उसकी साली के पति ने जूता चुराई में 15 हजार रूपये दिए थे। रिजवान की साली भी इसी बात पर अड गई कि जब उनके बड़े जीजा ने उनकी मुंह मांगी रकम 15 हजार रूपये दे दी है तो रिजवान को भी जूता चुराई में 15 हजार रूपये ही देने पड़ेंगे लेकिन रिजवान 2100 से ज्यादा देने को तैयार नहीं था।
यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। थाने में दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों ने सहमति बनाने की कोशिश की लेकिन रिजवान अपनी बारात को बिना दुल्हन के ही वापस ले गया।