आतंकियों एवं सुरक्षा बलों में मुठभेड़- सेना का एक जवान...
मुठभेड़ में घायल हुए जवान को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
श्रीनगर। राज्य के पुंछ जनपद में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है।
जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद के सूरनकोट थाना क्षेत्र के लासान गांव में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है।
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर चलाए जा रहे संयुक्त ऑपरेशन लासाना के अंतर्गत सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
इलाके में आतंकियों के होने का पता चलते ही मौके पर अतिरिक्त जवानों को भेजा गया, जिससे घेरे में लिया गया कोई आतंकी मौके से भाग नहीं सके। सोमवार की देर रात से चल रही इस मुठभेड़ में घायल हुए जवान को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेना की ओर से स्थानीय लोगों से की गई अपील में कहा गया है कि वह सुरक्षा बलों का साथ दें और किसी भी तरह की अफवाह से बचें।