नगर पालिका की टंकी में मिला मरा हुआ बंदर- पिलाया जा रहा पानी

लापरवाही की हदों को पार करते हुए नगर पालिका परिषद ने टंकी में मरे पड़े बंदर के शरीर का पानी आपूर्ति कर लोगों को पिला दिया

Update: 2023-08-12 10:25 GMT

रोहतक। लापरवाही की हदों को पार करते हुए नगर पालिका परिषद ने टंकी में मरे पड़े बंदर के शरीर का पानी ही आपूर्ति कर लोगों को पिला दिया। इस मामले का उस समय पता चला जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए सरकारी दफ्तरों में लार्वा की जांच कर रही थी। इतना ही नहीं नगर पालिका परिषद की छत पर रखी दर्जनभर टंकियों में से किसी के ऊपर भी ढक्कन नहीं था। पानी दूषित होने के साथ टंकियों में काफी संख्या में मच्छर का लार्वा भी मिला है।


शनिवार को नगर पालिका परिषद की बड़ी लापरवाही उस समय सामने आई है जब मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए सरकारी दफ्तरों की छानबीन को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को नगर पालिका की छत पर रखी टंकियों में से एक टंकी में बंदर मरा हुआ मिला जो पानी के ऊपर तैर रहा था। हेल्थ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया है कि नगरपालिका की टंकी के पानी में कीड़े भी पड़े हुए थे। दर्जनभर टंकियों में किसी के ऊपर भी ढक्कन नहीं लगा हुआ था। जिस टंकी में बंदर मरा हुआ मिला है, उसका पानी लोगों को पीने के लिए प्रयोग करने हेतु दिया जा रहा था।स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब पालिका सचिव को नोटिस थमाया गया है और पानी की सफाई रखने की हिदायत दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News