थाने में महिलाओं के कीर्तन में बजे झांझ मंजीरे- पुलिस के साथ नोंकझोंक

बोगी हटवाने को लेकर किसानों के साथ पुलिस प्रशासन की नोक झोंक भी हो गई थी।

Update: 2024-10-02 10:45 GMT

मेरठ। गन्ना विकास समिति मोहद्दीनपुर के डेलीगेट्स पद के किसानों के पर्चे निरस्त किए जाने को लेकर शुरू किया गया किसानों का धरना छठे दिन भी जारी है। महिलाओं ने थाने में ढोलक बजाकर प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए भजन कीर्तन किया। इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की नोक झोंक भी देखने को मिली है।

बुधवार को भी परतापुर थाने पर किसानों का कब्जा रहा है। लगातार जारी धरने के छठे दिन बड़ी संख्या में किसान परिवार की महिलाएं धरने पर पहुंची और ढोलक बजाकर प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए भजन कीर्तन किया।

परतापुर थाने पर सवेरे से ही डटे किसानों के लिए कढ़ाई चढ़ाकर थाने में दोपहर का भोजन बनाया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार की शाम को किसान अपने भैंसा बुग्गी और बैल बुग्गियों में सवार होकर थाने पर पहुंच गए थे और उन्हें थाने के भीतर खड़ा कर दिया था। जिससे पुलिस और किसानों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया था। बोगी हटवाने को लेकर किसानों के साथ पुलिस प्रशासन की नोक झोंक भी हो गई थी।

जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया है कि बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तथा किसान क्रांति यात्रा को याद कर थाने में रखे गए कार्यक्रम में महापुरुषों की जयंती पर इस बात की शपथ ली जाएगी कि हम गांधीवादी तरीके से न्याय प्राप्ति होने तक अपने आंदोलन को चलाते रहेंगे।

Tags:    

Similar News