साइबर फ्रॉड अपना दल नेता साथी के साथ अरेस्ट- एटीएम में डिवाइस...

अपना दल नेता एवं उसका साथी दो दर्जन से ज्यादा साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।;

Update: 2025-03-01 10:49 GMT

कानपुर। अपना दल एस कैंडिडेट के रूप में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुका नेता साइबर जालसाज निकला है। साथी के साथ पकड़ा गया अपना दल नेता एटीएम में डिवाइस लगाकर एसबीआई को लाखों की चपत लगा चुका था।

कानपुर में साइबर सेल की ओर से की गई एक बड़ी गिरफ्तारी में एटीएम में डिवाइस लगाकर भारतीय स्टेट बैंक को लाखों की चपत लगा चुके दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक की पहचान अपना दल एस के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके वीरेंद्र उर्फ पंकज यादव तथा महाराजपुर के हाथीपुर मोड़ के रहने वाले असर जीत के रूप में हुई है।

साइबर सेल की ओर से की गई छापामार कार्यवाही की भनक लगते ही जालसाजों के गैंग का सरगना महाराजपुर के करबिगवां का रहने वाला बट्टा मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया अपना दल नेता एवं उसका साथी दो दर्जन से ज्यादा साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस ने पकड़े गए जालसाजों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, 38 डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड, 8 एटीएम स्टील प्लेट डिवाइस, चार पासबुक, एक चेक बुक तथा दो आधार कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News