गैर इरादतन हत्या- ट्रैफिक इंस्पेक्टर को जेल
गैर इरादतन हत्या के आरोपी इंस्पेक्टर को कोर्ट ने जेल भेज दिया।
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद बाईपास नेशनल हाईवे-9 पर हुए हादसे के दौरान चैकिंग टीम का हिस्सा रहे सिपाही समेत चार लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार ट्रैफिक इंस्पेक्टर को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल में जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इंस्पेक्टर को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गैर इरादतन हत्या के आरोपी अन्य पुलिसकर्मियों की तलाश की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया कि सोमवार तड़के मझोला थानाक्षेत्र अंतर्गत जीरो पॉइंट से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर नीली बत्ती लगी इंटरसेप्टर इनोवा कार के समीप खडे ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे। इसी दौरान पहले पिकअप को रोका गया फिर हिमाचल से आ रही निजी बस के आगे खडे होकर रोकने की कोशिश की गई तो हडबडाहट में चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा जिससे बस पिकअप को टक्कर मारते हुए पलट गई।
चपेट में आने से चैकिंग टीम का हिस्सा रहे एक सिपाही समेत चार लोगों की मौत हो गई थी ,जबकि एक सिपाही समेत 19 लोग घायल हो गए थे। हादसे की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनके मुताबिक टीआई धर्मेंद्र सिंह राठौर के द्वारा वाहन चैकिंग की आड में अवैध वसूली की जा रही थी। पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी टीआई को हिरासत में ले लिया गया था। एक सिपाही की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।एक सिपाही और दो होमगार्ड फरार चल रहे हैं।
इस दुर्घटना में यातायात विभाग के सिपाही बृज किशोर की मौके पर मौत हो गई लेकिन अपने साथी के साथ ही अन्य घायलों की मदद करने की जगह ट्रैफिक इंस्पेक्टर गाड़ी लेकर मौके से भाग गए। इंटरसेप्टर कार पुलिस लाइन में छोड़ने के बाद वह घर चले गए। इसके बाद वह किसी अधिकारी को कोई जानकारी दिए बिना ही आगरा हाईवे की ओर अपनी निजी होंडा सिटी कार से रवाना हो गए।
वार्ता