मुठभेड में CRPF पडी भारी-एक आंतकवादी किया ढेर-अधिकारी भी घायल
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है।
नई दिल्ली। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में सोमवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ का एक अधिकारी घायल हो गया।
इससे पहले मुठभेड़ स्थल से एक किलोमीटर दूर परिमपोरा में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर नदीम अबरार को सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार किया।
सोमवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर-बांदीपुर रोड पर मालूरा के एक आवासीय घर में आंतकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स , जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह एसओजी और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से आज दोपहर अभियान शुरू किया।
इस दौरान जब सुरक्षा बल के जवान एक विशेष स्थान की ओर आगे बढ़ रहे थे तभी एक घर में छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड शुरू हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया और इस दौरान सीआरपीएफ का एक उप-निरीक्षक भी घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल उप-निरीक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। कानून-व्यवस्था के बिगड़ने से रोकने के लिए आसपास के इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
स्थानीय निवासी रियाज अहमद ने जानकारी दी है कि इलाके में भारी गोलीबारी अभी तक भी जारी है ।