नए साल पर संत प्रेमानंद के दर्शनों को उमड़ी भीड़- रास्ते हुए जाम

हालात ऐसे हुए कि तकरीबन डेढ़ किलोमीटर के एरिया में पैर रखने तक की जगह नहीं बची।;

Update: 2025-01-01 12:10 GMT

मथुरा। नए साल के मौके पर आध्यात्मिक धर्म गुरु संत प्रेमानंद महाराज की एक झलक पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड पड़ी। जिससे रास्ते जाम हो गए। संत की एक झलक पाने के लिए लोग घरों की रेलिंग पर चढ़ गए।

बुधवार को आध्यात्मिक धर्म गुरु संत प्रेमानंद महाराज की झलक पाने के लिए नए साल के पहले दिन भक्तों का जन्म सैलाब उमड पड़ा। भक्तों की भारी भीड़ की वजह से रास्ते जाम हो गए।

हालात ऐसे हुए कि आध्यात्मिक धर्म गुरु की एक झलक पाने के लिए लोग घरों पर लगी रेलिंग पर चढ़ गए। हालात इस कदर बेकाबू हुए की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

भक्तों की यह भीड़ वर्ष 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत के लिए धर्म नगरी में पहुंची थी। भगवान के दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं ने संत प्रेमानंद महाराज के निकलने वाले रास्ते पर अपना डेरा जमा लिया। हालात ऐसे हुए कि तकरीबन डेढ़ किलोमीटर के एरिया में पैर रखने तक की जगह नहीं बची।Full View

Tags:    

Similar News