ट्रेन के सामने आई क्रेन- मच गई चीख पुकार
समस्तीपुर रेल मंडल के रोसड़ा-नयानगर स्टेशन के बीच आज सुबह के समय क्रेन और जानकी एक्सप्रेस की टक्कर हो गई।
समस्तीपुर। दिन निकलते ही बड़ा हादसा हो गया। समस्तीपुर रेल मंडल के रोसड़ा-नयानगर स्टेशन के बीच आज सुबह के समय क्रेन और जानकी एक्सप्रेस की टक्कर हो गई। इसके बाद भीषण आवाज आई और ट्रेन का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रेन व जेसीबी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के रोसड़ा-नयानगर स्टेशन के बीच बखरी ढ़ाला के समीप ट्रेन और जेसीबी के बीच भीषण टक्कर हो गई। बताया जाता है कि जब जानकी एक्सप्रेस नयानगर रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या 11 सी के निकट पहुंची, तो उसी समय उक्त फाटक के रास्ते क्रेन गुजर रही थी। इससे ट्रेन टकरा गई। मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ थानाध्यक्ष रामनिवास, आरक्षी मनोज कुमार मौके पर पहुंच गये और ट्रेनों के परिचालन को चालू करने में लगे हुए हैं। लोगों के अनुसार रेलवे का कार्य चल रहा था। इस दौरान ट्रेन को उस पर जाना था। इसी के चलते रेलवे फाटक को खोला गया था।
इसी दौरान यह हादसा हो गया। जानकी एक्सप्रेस की स्पीड काफी ज्यादा थी। ट्रेन के चालक ने क्रेन को देखने के बाद सूझबूझ के साथ ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम हो गया क्योंकि दूरी काफी कम रह गई थी और हादसा घटित हो गया। इस दुर्घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। दुर्घटनाग्रस्त जानकी एक्सप्रेस को दूसरे इंजन की मदद से रोसड़ा स्टेशन पर लाया गया।