कोरोना से आफत-लगा 14 दिनों का लॉकडाउन-5 मई से जारी होंगे प्रतिबंध
सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का लोगों को पालन करना होगा
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से रिकॉर्ड संख्या में लोगों के संक्रमित होने को थामने के लिए ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने राज्य में 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। राज्य में 5 मई से लेकर 19 मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का लोगों को पालन करना होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते अनेक लोग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की तेज होती रफ्तार को थामने के लिए राज्य की नवीन पटनायक सरकार ने 14 दिनों के लिए ओडिशा में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। सरकार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक 5 मई से लेकर 19 मई तक राज्य में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान लोगों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करना होगा। गौरतलब है कि देश में 1 दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3689 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 215542 हो गई है। वही 392488 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 95 लॉक 57000 457 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार तक के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।