कोरोना का कोहराम, ले उडा MLA की जान

दूसरी लहर के रूप में स्वरूप बदलकर आया कोरोना का संक्रमण लगातार खतरनाक होता जा रहा है।

Update: 2021-04-10 11:26 GMT

मुंबई। दूसरी लहर के रूप में स्वरूप बदलकर आया कोरोना का संक्रमण लगातार खतरनाक होता जा रहा है। कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित होने के बाद इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराये गये एमएलए ने उपचार के दौरान कोरोना से हार मानकर दम तोड दिया है। 

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ जिले में देगलुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधानसभा सदस्य रावसाहब अंतापुरकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अंतापुरकर को नांदेड़ के अस्पताल से मुंबई के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया जहां उनकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। विधायक रावसाहब अंतापुरकर समर्पित जनप्रतिनिधि थे, जो हमेशा किसानों और आम लोगों के कल्याण के लिए काम करते थे।

उन्होंने कहा कि रावसाहब अंतापुरकर डेगलुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गये। शुक्रवार को अंतापुरकर के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए अस्पताल गये थे तब श्ररावसाहब अंतापुरकर ने वापस जाकर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करने की इच्छा जतायी थी। लेकिन शुक्रवार को अर्धरात्रि को उनका निधन हो गया। रावसाहब अंतापुरकर के निधन से कांग्रेस परिवार ने एक निष्ठावान कार्यकर्ता खो दिया है।




 


Tags:    

Similar News