कोरोना का कहर-राज्य की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

शिक्षा मंत्री ने 10वीं और 12वीं की राज्य की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है।

Update: 2021-04-12 10:23 GMT

मुंबई। बढ़ते कोरोना की स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने 10वीं और 12वीं की राज्य की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है। जब तक कोरोना की स्त्री सवाने नहीं हो जाती और कोरोना कंट्रोल में नहीं हो जाता तब तक बोर्ड परीक्षाएं स्थगित रहेगी। अब नए तरीके से और नई तारीखों के आधार पर बोर्ड परीक्षाएं होगी। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने सीबीएसई,आईसीएसई, आईबी कैंब्रिज बोर्ड को भी लिखेंगे और उन से अनुरोध करेंगे कि वह भी अपनी तारीख को आगे बढ़ाए और हाल फिलाल की परीक्षाएं को स्थगित करें।

आपको बता दें कि इस समय महाराष्ट्र के हालात सबसे ज्यादा खराब है। वह निरंतर 1 दिन में 50,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मरीज आ रहे हैं। भयानक होती स्थिति को देखते हुए राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला सरकार की तरफ से लिया गया है। अब देखना यह होगा कि बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं कब तक होगी। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र में प्रभावी रूप से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। जिसके लिए सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू हुई कर दी है।



 


Tags:    

Similar News