2 साल तक एलएलबी किए बगैर ही करती रही वकालत-कोर्ट से हुई फरार
एलएलबी की पढ़ाई किए बगैर ही एक महिला कानून की आंखों में धूल झोंककर 2 सालों तक वकालत करती रही
नई दिल्ली। एलएलबी की पढ़ाई किए बगैर ही एक महिला कानून की आंखों में धूल झोंककर 2 सालों तक वकालत करती रही। मामले का खुलासा होने पर जब महिला के खिलाफ केस दर्ज हुआ तो वह न्यायालय परिसर से ही फरार हो जाने में कामयाब रही। चालबाजी करते हुए महिला बार एसोसिएशन के चुनाव में लाइब्रेरियन के पद पर भी चुनी गई थी।
दरअसल केरल के आलप्पुझा जनपद में एक महिला जिले के एक मशहूर वकील के यहां जूनियर एडवोकेट के पद पर काम कर रही थी। इससे पहले महिला ने दावा किया था कि वह एलएलबी फाइनल ईयर की छात्रा है और उसने वकील के यहां से इंर्टनशिप की है। वर्ष 2019 में उसने दावा किया है कि वह बार काउंसिल में पंजीकृत है और उसने आलप्पुझा बार काउंसिल में पंजीकृत किये जाने के लिए अप्लाई किया है। जुलाई महीने में बार एसोसिएशन को एक गुमनाम चिट्ठी मिली। इस खत के जरिए एसोसिएशन को सचेत किया गया कि इस महिला के पास लॉ की कोई डिग्री ही नहीं है। मामले की जांच पड़ताल करने के दौरान महिला की चालबाजी का खुलासा हो गया। इसके बाद एसोसिएशन ने जनपद न्यायाधीश को सूचित किया और आलप्पुझा पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। अन्य मामलों में तो महिला ने अपनी जमानत करा ली। पुलिस ने महिला के खिलाफ गैर जमानती धारा 420 के तहत भी केस दर्ज किया था। लेकिन जब महिला को पता चला कि उसके खिलाफ इस धारा के तहत भी केस दर्ज किया है तो वह अदालत से ही फरार हो गई। बताया जा रहा है कि अब पुलिस इस महिला की तलाश करने में जुटी हुई है।