पैसों की हेराफेरी के लिए कर्मचारियों के नाम पर कंपनियां -आयकर विभाग

रियल एस्टेट का कारोबार करने वाले व्यवसायिक समूह ने अपने कर्मचारियों के नाम पर कई कंपनियां बनाईं ।;

Update: 2021-07-24 17:43 GMT

नई दिल्ली । आयकर विभाग ने कहा है कि मीडिया, बिजली, कपड़ा और रियल एस्टेट का कारोबार करने वाले 6,000 करोड़ रुपये की सम्पति वाले के व्यवसायिक समूह ने अपने कर्मचारियों के नाम पर कई कंपनियां बनाईं और उनका इस्तेमाल फर्जी खर्चों को दर्शाने, सूचीबद्ध कंपनियों के मुनाफे को कम दिखाने और सर्कुलर लेनदेन करने के लिए किया।

आयकर विभाग ने यह बयान भोपाल, इंदौर और नोएडा सहित शहरों में समूह के ठिकानों की तलाशी देने के बाद दिया है। आयकर विभाग ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, "इस पद्धति का उपयोग करके छह वर्षों में 700 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गयी है। यह राशि हालांकि अधिक हो सकती है क्योंकि समूह ने कई स्तरों का उपयोग किया है और पूरे पैसों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।"

 वार्ता

Tags:    

Similar News