गन्ना भवन में आयुक्त का घेराव- कर्मचारी पटल छोड इधर उधर खिसके

किसानों ने शीघ्र गन्ना भुगतान करने की मांग दोनों अफसरों के सामने रखी।;

Update: 2023-09-23 08:00 GMT

मेरठ। चीनी मिल की ओर से अभी तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान नहीं किए जाने से परेशान हुए किसान गन्ना किसान समिति के अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख की अगुवाई में गन्ना भवन पहुंचे और उपायुक्त का घेराव करते हुए चीनी मिल पर बकाये के भुगतान की मांग उठाई। उपायुक्त का घेराव किये जाने से दफ्तर में काफी समय तक अफरा-तफरी माहौल बना रहा।

शनिवार को गन्ना किसान समिति के अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में इकट्ठा हुए किसान महानगर के पांडव नगर स्थित गन्ना भवन पहुंचे और किसानों ने गन्ना उपायुक्त एवं गन्ना अधिकारी का घेराव करते हुए कहा कि जनपद की किनौनी चीनी मिल के ऊपर किसानों का तकरीबन 300 करोड़ रुपए बकाया है। लेकिन चीनी मिल की ओर से किसानों को होने वाली परेशानियों की अनदेखी की जा रही है और किसान आर्थिक समस्या से जूझ रहा है।

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि किनौनी चीनी मिल के अफसर किसानों का समय से भुगतान नहीं करते हैं जिससे किसानों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो रही है और बच्चों की फीस भी समय से स्कूल नहीं जा पा रही है। बच्चों की स्कूल फीस आदि खर्च के लिए किसानों को बाहर से कर्ज लेना पड़ रहा है। किसानों ने शीघ्र गन्ना भुगतान करने की मांग दोनों अफसरों के सामने रखी।

गन्ना अधिकारी का कहना है कि उन्होंने विभाग की ओर से चीनी मिल के खिलाफ रिपोर्ट करने की संस्कृति जिलाधिकारी दीपक मीणा के पास प्रेषित कर दी है। गन्ना उपायुक्त का घेराव करने वालों में सतीश कुमार, मोहित, मनोज प्रधान सुरेंद्र सिंह, नजाकत अली, धर्मेंद्र कुमार, सुनील चौधरी, कंवर पाल सिंह, सतपाल सिंह, मनोज शर्मा एवं मोनू प्रधान आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Full View

Tags:    

Similar News