शीतलहर का बच्चों की पढ़ाई में अड़ंगा- 20 जनवरी तक स्कूल कॉलेज बंद
कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के अध्यनरत समस्त बच्चों का दिनांक 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक अवकाश रखा जाएगा।
सुल्तानपुर। वातावरण में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहरी हवाओं के थपेडों से बच्चों को बचाने की कवायद में लगे शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 6 से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालय आगामी 20 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बुधवार को सुल्तानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक प्रपत्र जारी करते हुए जिले के सभी बोर्डो के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से कहा है कि जिलाधिकारी की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि अत्यधिक ठंड व शीत लहर तथा घने कोहरे के दृष्टिगत कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के अध्यनरत समस्त बच्चों का दिनांक 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक अवकाश रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में पड़ रही हाडकंपाने वाली ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। रात भर पसरा रहने वाला कोहरा दोपहर तक भी समाप्त नहीं होता है। जिसके चलते लोगों को अपनी दिनचर्या आगे बढ़ाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे हालातो में शिक्षा विभाग बच्चों को ठंड की चपेट में आने से बढ़ाने की कवायद में लगा हुआ है।