CM योगी को हाथरस हादसे में साजिश की आशंका- न्यायिक जांच का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी ने भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में न्यायिक जांच का ऐलान किया

Update: 2024-07-03 13:27 GMT

हाथरस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में साजिश की आशंका जताते हुए हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में घटना की न्यायिक जांच का ऐलान कियाहै।

बुधवार को बीते दिन हाथरस में हुए हादसे में मारे गए 121 लोगों की मौत के मामले में हाथरस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद घटनाएं की न्यायिक जांच करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में हाथरस कांड की जांच की जाएगी जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

हादसे के पीछे साजिश होने की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए अलीगढ़ के एडीजी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है। उन्होने प्रारंभिक रिपोर्ट दी है लेकिन उन्हें घटना की तह तक जाने के लिए कहा गया है। क्योंकि कई ऐसे पहलू है जिनकी जांच होना अति आवश्यक है।

Full View


Tags:    

Similar News