सीएम ने पूरा किया चुनावी वादा-स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लांच

राजनीतिक दलों को आमतौर पर चुनाव के दौरान किए गए वायदों की याद नहीं रहती है

Update: 2021-07-01 06:08 GMT

नई दिल्ली। राजनीतिक दलों को आमतौर पर चुनाव के दौरान किए गए वायदों की याद नहीं रहती है। आम जनमानस वायदों के पूरा होने का इंतजार करता रहता है। लेकिन सरकार अपने काम में व्यस्त रहते हुए किए गए चुनावी वादों से मुंह मोड़ लेती है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे में से एक को 2 माह में ही पूरा कर दिया गया। इस चुनावी वादे के तहत सीएम द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट योजना लांच की गई है। जिसके तहत छात्रों को 10 लाख रूपये तक का लोन सालाना दर पर साधारण ब्याज के तहत मिल सकेगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सत्ता में आने के 2 महीने के अंदर ही एक बड़ा चुनावी वादा पूरा करते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लांच किया है। स्कीम की शुरुआत करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि इस योजना के माध्यम से राज्य के युवा अब आत्मनिर्भर बन सकेंगे। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को 10 लाख रूपये तक का लोन सालाना दर पर साधारण ब्याज के तहत मिल सकेगा। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट ने इस क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी दी थी। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का टीएमसी की ओर से अप्रैल में हुए विधानसभा चुनावों में जोर-शोर से प्रचार किया गया था। इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल में 10 साल से रह रहा कोई भी परिवार इसका लाभ ले सकता है। भारत और विदेश में अंडर-ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, डॉक्टरल और पोस्ट डॉक्टरल डिग्री के लिए इसका लाभ लिया जा सकता है। इस स्कीम के तहत छात्र को लोन की वापसी के लिए 15 साल तक का अधिकतम समय मिलेगा। यह समय भी नौकरी मिलने के बाद से शुरू होगा। इस तरह से देखें तो छात्रों के लिए लोन की यह स्कीम बड़ी राहत है। इससे निजी संस्थानों अथवा विदेश में शिक्षा लेने वाले छात्रों को बड़ी मदद मिलेगी।

Tags:    

Similar News